Skip to main content

स्वस्थ भारत की ओर कदम: हमारे स्कूल में सफल मैराथन आयोजन

हमारे विद्यालय में “टीबी मुक्त भारत” अभियान के तहत एक भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौड़ में हिमांशु प्रथम स्थान और उदिशा द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में छात्रों के साथ-साथ शिक्षक, स्टाफ और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मुक्ता वर्मा, एसपी अमित कुमार सिंह और जुबिलेंट यूनिट हेड विनोद जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वस्थ जीवनशैली और टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।

प्रतियोगिता के दौरान, उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और विजेताओं को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को टीबी उन्मूलन जागरूकता से संबंधित जानकारी भी दी गई, ताकि वे समाज में इस संदेश को आगे बढ़ा सकें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने कहा कि “हमारा स्कूल हमेशा स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता देता है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि वे स्वस्थ रहने के महत्व को भी समझते हैं।”

कार्यक्रम में 80 वर्षीय बुजुर्ग मूलचंद जी का भी विशेष सम्मान किया गया, जो इस आयोजन में अपनी उपस्थिति से युवाओं को प्रेरित कर रहे थे।

इस सफल आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इसे यादगार बनाया। स्कूल प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।