Skip to main content

खेतान वर्ल्ड स्कूल में जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन 26 अप्रैल से

गजरौला, जनपद अमरोहा:
जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन अमरोहा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 26 अप्रैल 2025 को खेतान वर्ल्ड स्कूल, गजरौला में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सीबीएसई, माध्यमिक एवं बेसिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में योगासन खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से भी प्रतिभाग कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली योग खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर मिलेगा।

खेतान वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन एवं समस्त स्टाफ इस आयोजन को लेकर पूर्ण रूप से तैयार हैं और जिले की योग प्रतिभाओं को मंच देने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

इस आयोजन की तैयारी बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारीगण — उपाध्यक्ष पुनीत सिंह, कोषाध्यक्ष कोमल ध्यानी, सचिव बोबी सिंह, संयुक्त सचिव सचिन चौधरी, सचिन सिद्धू, राजकुमार सिंह, लोकेश यादव आदि उपस्थित रहे।