

बच्चों के चरित्र व आत्मनिर्भरता को विकसित करना उद्देश्य
गजरौला, संवाददाता। तिगरी मार्ग पर स्थित ‘खेतान वर्ल्ड स्कूल’ का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। विद्यालय चेयरमैन सर्वेन्द्र कुमार व गाजियाबाद स्थित खेतान वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन अनिरुद्ध खेतान ने संयुक्त रूप से रिबन व केक काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सर्वेन्द्र कुमार ने कहा कि यह विद्यालय एक नये सपने की उड़ान जैसा है।
यह विद्यालय केवल मात्र भवन ही नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य को संवारने का एक पवित्र स्थान है। कहा कि स्कूल का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहते हुए बच्चों के चरित्र, संस्कार एवं आत्मनिर्भरता को विकसित करना है। प्रधानाचार्या रंजीता रानी ने कहा कि यह हम सबके लिये सौभाग्य का दिन है कि आज हम अपने क्षेत्र में खेतान वर्ल्ड स्कूल की उपस्थिति दर्ज हुई है। विद्यालय में नई शिक्षा नीति व राष्ट्रीय पाठ्यचर्चा रूपरेखा अपनाने वाला यह पहला विद्यालय है।
विद्यालय में नवीनतम तकनीकों के माध्यम से शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाया गया है। उद्घाटन समारोह में विद्यालय की उपलब्धियों व शैक्षिक प्रणाली से संदर्भित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक (वित्त) आशीष कुमार शर्मा व कार्यकारी निदेशक (शिक्षा) ममता कपूर ने भी विद्यालय की योजनाओं व शैक्षिक प्रणाली के बारे में बताया।